Header Ads

चाँद दिखा



मोहब्बत दिखी, अरमान दिखा,

जब मुझको मेरा चाँद दिखा।

चमक दिखी, अभिमान दिखा,

जब मुझको मेरा चाँद दिखा।

मेरी नींद दिखी, सम्मान दिखा,

जब मुझको मेरा चाँद दिखा।

इक नज़र दिखी, भगवान दिखा,

जब मुझको मेरा चाँद दिखा।





3 comments:

Powered by Blogger.