Header Ads

उन वादों का क्या होगा

 - उन वादों का क्या होगा ,

जो तुमने मुझसे किए थे...

जब हमने साथ बैठकर, 

अपने-अपने दिल के हिस्से लिए थे...


बोल रही हो तुम की चंद दिनों की मेहमान हूं मैं ,

अब क्या करूंगा मैं - मैंने ताउम्र के किस्से लिए थे।


- वादा है मोहब्बत का 'जानी'

मैं तेरे साथ हमेशा रहूँगा ,

तू बीच में चली जाएगी ऐसे 

तू किस कांधे पर सिर रखकर रोऊँगा...


कि अकेला ना छोड़ूंगा तुझे,

मैं भी साथ तेरे आ जाऊँगा...

जिस कब्र पर नाम होगा तेरा लिखा 

' सुनो '

उसके पास में - मैं भी सो जाऊँगा.

 

No comments

Powered by Blogger.