🌹.तू रहने दे 🌹
. 🌹.तू रहने दे 🌹
मानता ही नहीं बात, तू रहने दे ।
नहीं करना मुलाकात, तू रहने दे ।।
भले के लिए तुम्हे, समझा रहा हूँ,
वरना पड़ेगी लात, तू रहने दे ।।
तूफानों से टकराना, पड़ सकता है,
तेरी नहीं है औकात, तू रहने दे ।।
नसीब में जब होगा, मिलेगा जरूर,
अच्छे नहीं है हालात, तू रहने दे ।।
बिना स्वार्थ के दिल, मिले दोस्ती में,
दिमाग से न कर बात, तू रहने दे ।।
लालसा को छोड़, थोड़ा सन्तोष कर,
काबू में रख जज्बात, तू रहने दे ।।
आना ही नही था तो, पहले बता देते,
इंतज़ार में बीती रात, तू रहने दे ।।
सच एक दिन सामने, आएगा *मिठ्ठू*
वकीलों-सा सवालात, तू रहने दे ।।
Post a Comment