Header Ads

कोरोना - हर तरफ़ कोरोना का ही क़हर छाया है।


हर तरफ़ कोरोना का ही क़हर छाया है।
अब तो हवा में भी मानो ज़हर समाया है।।

सम्पर्क में आने पर सावधानी बरतिये जनाब।
अपनी सुरक्षा स्वयं करने का अब समय आया है।।

इस वैज्ञानिक विषाणु ने जाने कैसा खौफ फैलाया है।
हर जन के दिल को मानो अंदर तक से दहलाया है।।

पढ़ाई भी प्रभावित है इससे जनजीवन भी घबराया है।
बचने को इससे हमने अपनों से ही फांसला बनाया है।।

Nandish Zadafiya

1 comment:

Powered by Blogger.