Mai kesa hu
(。♥‿♥。)
मैं ऐसा हूँ मैं वैसा हूँ,
मैं कैसा हूँ मैं वैसा हूँ.
मैं हूँ मैं जैसा हूँ,
मैं किसी और नहीं जैसा हूँ.
मैं जैसा हूँ वैसा नहीं था,
मैं कैसा था अब वैसा नहीं हूँ.
बहुत बदला है ज़माने ने मुझे,
अब ज़माना बदलना है तुझे.
तूने जो किया वो तेरा शक था,
जो सहा मैंने वो मेरा हक़ नहीं था.
ना ज़मीन छोड़ि तुमने मेरी,
ना आसमान ही छोड़ा है.
गिन सको तो गिन लो आके,
कितने टुकड़ों में मुझको तोड़ा है.
(。♥‿♥。)
👌👌👌
ReplyDelete🔥🔥🔥
ReplyDelete👌
ReplyDeleteJabardast
ReplyDeletebig fannn
ReplyDelete