Motivational -Khud pai vishwash rakho
(。♥‿♥。)
अभ्यास हमें बलवान बनाता हैं
दुःख हमें इंसान बनाता हैं
हार हमें विनम्रता सिखाती हैं
जीत हमारे व्यक्तित्व को निखारती है लेकिन
सिर्फ़ विश्वास ही है जो हमें
आगे बढने की प्रेरणा देता है
इसलिए हमेशा
अपने लोगों पर अपने आप पर
और अपने ईश्वर पर
विश्वास रखना चाहिए
जब तक आप पहले अपने आप से
खुश नहीं होते है..!
तब तक कोई भी आपको खुश
नहीं कर सकता है
मुकम्मल कहाँ हुई,
जिन्दगी किसी की...
आदमी कुछ खोता ही रहा,
कुछ पाने के लिए
(。♥‿♥。)
jakass
ReplyDelete💯
ReplyDelete100%
ReplyDelete