Moon quotes - chand tujhe dekhar mai use yaad karu
ऐ चाँद तुझे देखकर मैं उसे याद करू,
वो भी तेरी तरह हर रोज बदलता है
तू बदलता है कलाएं हर रोज नयी
वो हर रोज अपने जज्बात बदलता है
ऐ चाँद तुझे देखकर मैं उसे याद करू
वो भी तेरी तरह हर रोज बदलता है
तू लिए बैठे है सौ दाग खुद मे
वो बे दाग मुझे भी सौ दाग कहता है
ऐ चाँद तुझे देखकर मैं उसे याद करू
वो भी तेरी तरह हर रोज बदलता है
तू जाता तो आती है एक अमावस
आता तो पूर्णिमा सा उल्लास लाता है
वो न जाने क्यों आता हो या जाता
बस आँखों में आँसुओ की धार लाता है
ऐ चाँद तुझे देखकर मैं उसे याद करू,
👌👌👌👌👌
ReplyDeleteRight 💯💯
ReplyDelete👌👌👌👌👌
ReplyDeleteLovely
ReplyDeletelovly
ReplyDeleteosmmm
ReplyDelete